* आज़ादी का अमृत महोत्सव में पिछड़ी बस्तियों में ध्वज वितरण कर जागरूक किया*
*सेवा न्यास द्वारा पाँच हज़ार घरों तक ध्वज वितरण की योजना:डॉ. राकेश मिश्र *
सतना 12 जुलाई। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी के मार्गदर्शन में घर-घर जाकर हर घर तिरंगा ध्वज वितरण अभियान चलाया जा रहा है।
आज शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे रामना टोला में एवं दोपहर 1:30 बजे साईं मंदिर धवारी गली नंबर 2 में डोर टू डोर जाकर निःशुल्क तिरंगा ध्वज वितरण किया गया।
सेवा न्यास के सभी कार्यकर्ताओं ने मोहल्ले वार योजनाएं बनाकर देशवासियों को राष्ट्रप्रेम व घर घर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया। इसके अंतर्गत बिरला रोड, घूरडांग, साइडिंग, नई बस्ती, पतेरी, उमरी, जीवन ज्योति कालोनी, धवारी, प्रेमनगर, नज़ीराबाद, डाली बाबा चौक में हर घर तिरंगा पहुँचाकर राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाया जा रहा है।
न्यास की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा सिंह ने आज रामना टोला स्थित माहेश्वरी निवास में मातृ शक्तियों को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निशुल्क तिरंगा झंडा भेंट किये व सामूहिक संपर्क किया।
अग्रसेन चौक में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी व पदाधिकारियों को झंडा वितरण करने के लिए निःशुल्क झंडे भी प्रदान किए गए।
ज्ञातव्य है कि पिछले शनिवार व रविवार दो दिन तक मेदांता स्वास्थ्य शिविर में पधारे हुये सभी 2576 मरीज़ों को तिरंगा ध्वज वितरित किये गये थे।
*इनकी रही उपस्थिति*
अर्जुन तिवारी, अशोक अग्रवाल, शिवम माली, सोमू सिंह, अनमोल गुप्ता, दीप अग्रवाल, कंचन, कमलेश्वर अग्रवाल, जी. पी. रिछारिया, ब्रजेश सिंह, राजीव व्यास, सचिन त्रिपाठी, अनुराधा सोनी समीम खान राजेंद्र पांडे, शुभम पटनहा, कौशिक तिवारी, गोलू शर्मा, स्मिथ बर्मा , प्रियांश वर्मा, भूपेन्द्र केवट, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।