सचिन पायलट ने ट्वीट किया, ''जालौर जिले के सुराणा गांव में छात्र इंद्र कुमार के साथ शिक्षक द्वारा निर्ममता से की गई पिटाई में मासूम को अपने प्राण गंवाने पड़े थे। मैं कल, 16 अगस्त को स्व. इंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करूंगा।'' पायलट शाम 5 बजे सुराणा गांव पहुंचेंगे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़ास बंधवाएंगे।''
गौरतलब है कि सचिन पायलट ने जालौर जाने का फैसला ऐसे समय पर किया है जब राज्य सरकार को दलित अत्याचार के मुद्दे पर आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि जालौर में लोगों के गुस्से को देखते हुए सरकार को इंटरनेट तक पर पाबंदी लगानी पड़ी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री से पहले पायलट को वहां पहुंचने के राजनीतिक मायने हैं।