उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सड़क दुर्घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी OSD मोतीलाल सिंह की मौत हो गई. हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर हुआ. हादसे में मोतीलाल सिंह पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि OSD की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मोतीलाल सिंह गुरुवार को देर रात अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे. तभी बस्ती में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसा नेशनल हाइवे पर खजौला के पास हुआ. हादसे में OSD मोतीलाल की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी और गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.पत्नी को गोरखनाथ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं, हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.सीएम योगी के कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया, ‘मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है.महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. ॐ शांति!’
कौन थे OSD मोतीलाल सिंह
मोतीलाल सिंह, CM योगी के गोरखपुर स्थित शिविर कार्यालय में तैनात थे. पिछले साल ही उनका कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था. मोतीलाल गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रह चुके थे. रिटायर होने के बाद वह गोरखपुर मंदिर से जुड़ गए और लोगों की समस्याएं सुना करते थे. इसके बाद योगी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें गोरखपुर कैंप कार्यालय में OSD बनाया गया. उनका काम मंदिर में आए लोगों की फरियाद सुनना था.