Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

शारदीय नवरात्री के पावन पर्व पर रोट्रेक्ट क्लब द्वारा गरबा महोत्सव का 5 दिवसीय आयोजन

 आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्री के पावन पर्व पर  रोट्रेक्ट क्लब मुंगेली द्वारा  गरबा महोत्सव 2022 का आयोजन नगर पालिका स्कूल प्रांगढ़ में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 5 दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

ज्ञात हो कि पिछले 2वर्ष से कोविड-19 के चलते नवरात्रि पर्व पर गरबा डांडिया का आयोजन नहीं हो सका था,रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा इस बार नवरात्रि पर्व पर भक्तिमय माहौल के बीच रोट्रेक्ट गरबा महोत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है,आयोजन कर्ताओं ने बताया कि एक परिवारिक माहौल में यह आयोजन किया जा रहा है । इसमें भाग लेने के लिए रोट्रेक्ट क्लब द्वारा मैदान में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था की गई है 

रोट्रेक्ट गरबा महोत्सव 2022 का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी,नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी एव पत्रकार साथीगणों ने मातारानी के शैल्यचित्र पर पूजा अर्चनाकर आरती की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने नवरात्री पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए तथा नगर पालिका अध्यक्ष ने भी नवरात्र पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर माता की भक्ति में गरबा का लुफ्त उठाने की अपील की एवं रोट्रेक्ट क्लब वालों को लगातार 20 वर्षों से गरबा महोत्सव का आयोजन करने पर समस्त सदस्यों को बधाई दिए। रोट्रेक्ट क्लब द्वारा गरबा प्रेमियों के लिए आकर्षक पुरुस्कार बेस्ट गरबा जोड़ी, गरबा नृत्य,परिधान सीनियर और जूनियर दोनो  के लिए सांत्वना पुरस्कार रखा गया है

इस गरबा के आयोजन मे आकर्षक साज सज्जा एवं बेहतरीन साउंड सिस्टम के साथ गरबा डांडिया प्रेमियों के लिए तैयार किया गया है।

इस आयोजन में रोट्रेक्ट गरबा महोत्सव का आनंद लेने के लिए दर्शक दीर्घा में भी विशेष व्यवस्था की गई है । सुरक्षा के साथ ही मेहमान एवं अतिथियों के लिए खाने पीने की स्टाल भी लगाए गए हैं तथा गरबा महोत्सव के आयोजन में रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.