मुंगेली / ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (आरईएस) मुंगेली में पदस्थ कार्यपालन अभियंता पी. के. शर्मा को अर्द्धवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्ति होने पर उनके कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने शर्मा को शाल व श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि शर्मा ने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने शासकीय सेवा के कार्यकाल को पूरा किया है व अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत ने भी शर्मा के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।