Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

आदर्श कृषि उपज मंडी में किसानों के सुविधा के लिए ठोस पहल



मुंगेली /नगर की आदर्श कृषि उपज मंडी मे प्रतिदिन हजारों किसान अपना अनाज बेचने आते है। कृषि उपज मंडी मे अनाज लेकर आने वाले किसानों के लिए उचित व्यवस्था की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है आने वाले समय में आदर्श कृषि उपज मंडी सर्वसुविधा होने से किसान और वहा कार्यरत कर्मचारी ,व्यापारियों और हमालों को सुविधाएं मिलने के आसार नजर आने लगे है।

आपको ज्ञात हो कि विगत कुछ समय पहले अपने अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों में रहने वाली आर्दश कृषि उपज मंडी में अब सारी अव्यवस्थाएं जैसे  पेयजल व्यवस्था असामाजिक तत्वों के जमावड़े, हमालों के भोजन एवं आराम करने के शेड की व्यवस्था न होना, मंडी परिसर में रखे धान और अन्य समानों की चोरी पर बहुत जल्द लगाम लग जायेगा । इस पूरे मामले में आर्दश कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने बताया कि पदभार ग्रहण के बाद से समय- समय पर मंडी निरीक्षण के दौरान हमालों, किसान और व्यापारियों को होने वाली दिक्कतों को रूबरू होकर प्रदेश के मुखिया को सारी बातों से अवगत कराया गया तथा  प्रदेश के मुखिया ने अपने किसान हितैषी होने का परिचय देते हुए आदर्श कृषि उपज मंडी मुंगेली के मांगो को संज्ञान में लेते हुए कायाकल्प करने के लिए निर्देशित किये।

इसी तारत्मय में अब मंडी परिसर में सीसी टीवी, कैमरे, नाली के लिए टेंडर,पेयजल के लिए वाटर कूलर,लगभग सात फिट का    बॉउंड्री वाल, सहित शेड शौचालय एवं एच डी एफ सी बैक हेतु अतरिक्त भवन निर्माण खुले नीलामी चबुतरे को शेड से कवर करना, अनाजो को सुरक्षित रखने के लिए जाली तार की व्यवस्था, स्टोर रूम की व्यवस्था, 3 नग नये गोदाम की व्यस्था स्टाफ क्वार्टर, परिसर की सुंदरता के लिए कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.