मोरगा पुलिस ने युवक के कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि परिजनों को घटना की सूचना देने वाले पड़ोसी ने ही अंजाम दिया था. शनिवार की सुबह हसदेव नदी के समीप कछार में कुंदरा बनाकर रहने वाले सालिक राम, रामप्रसाद के घर पहुंचा. उसने राम प्रसाद को उसके पुत्र के हत्या की जानकारी दी.
source https://hindi.news18.com/news/crime/chhattisgarh-korba-morga-police-exposed-tribal-youth-murder-case-neighbor-had-murdered-6080695.html
400 X 600
.