<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics:</strong> लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि विपक्ष पर जांच एजेंसियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि वह उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर करे. इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, ठाकरे समूह के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत, जिन्होंने अक्सर सरकार की आलोचना की है, पर भी बीजेपी में शामिल होने का दबाव बताया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी विधायक नितेश राणे ने 10 जून की तारीख का ऐलान किया है! इसी पृष्ठभूमि में जब संजय राउत से इन चर्चाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है. मीडिया से बात करते हुए राउत ने राहुल नार्वेकर पर भी निशाना साधा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल नार्वेकर को लेकर बोले राउत</strong><br />विधायक अयोग्यता को लेकर इंटरव्यू में अपना पक्ष रखने वाले राहुल नार्वेकर पर संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “दलबदल राहुल नार्वेकर का शौक और व्यवसाय है. महाराष्ट्र में एक भी पार्टी ऐसी नहीं बची है जिसमें वह शामिल न हुए हों. इसलिए दलबदल को लेकर उनके नाराज होने का कोई कारण नहीं है. राउत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जो इंटरव्यू दिए, वे भगत सिंह कोश्यारी के अनुरूप थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बर्खास्त करने की मांग</strong><br />राउत बोले, “संकेत हैं कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अवैध व्यवहार में शामिल नहीं होना चाहिए. यहां कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान बनाया गया था. आप कानून के शासन को खत्म करने के लिए उसी संविधान का दुरुपयोग कर रहे हैं. आप जो इंटरव्यू दे रहे हैं वह कानून के दायरे में नहीं आता है. कोई भी जज सामने नहीं आता है और अदालत में चल रहे मामले के बारे में यह कहते हुए इंटरव्यू देता है कि मैं ऐसा और ऐसा करूंगा. ये ऐसे पहले सज्जन हैं. राउत ने कहा, उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी में एंट्री का दबाव?</strong><br />जब मीडिया प्रतिनिधियों ने बीजेपी में एंट्री के दबाव के बारे में पूछा तो संजय राउत ने सफाई दी. संजय राउत ने कहा, 'गर्दन काट दी जाएगी लेकिन शिवसेना नहीं छोड़ेंगे'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Trimbakeshwar Temple: महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाहर लगा नया बोर्ड! प्रवेश से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर" href="https://ift.tt/LmHMgK0" target="_blank" rel="noopener">Trimbakeshwar Temple: महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाहर लगा नया बोर्ड! प्रवेश से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर</a></strong></p>
from states https://ift.tt/68yJx5X
via IFTTT
400 X 600
.