<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand News:</strong> अब तक जिस रेलवे टिकट से आप ट्रेन यात्रा करते रहे हैं वह अब बंद होने वाला है. दरअसल, इंडियन रेलवे डिजिटलाईजेशन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है. इसी क्रम में धनबाद रेल मंडल में एडवांस टेक्नोलॉजी की शुरुआत की गई है. ऐसे में जल्द ही पूरे रेल मंडल में कागज के टिकट बंद करके ऑनलाइन प्रोसेस से टिकट की बुकिंग और कैंसिलेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. अब यात्री खुद टिकट बुकिंग, ट्रांसफर और टिकट कैंसिल कर सकेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, रेलवे बोर्ड ने दिल्ली, हावड़ा, चेन्नई, मुंबई और सिकंदराबाद से टिकट छपाई बंद करने की घोषणा कर दी है. इसके तहत तमाम स्टेशनों पर टिकट प्रिंटिंग प्रेसों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसी क्रम में धनबाद रेल मंडल को भी डिजिटल बनाने की तैयारी की जा रही है. धनबाद में भी कागज वाले टिकट जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे. धनबाद रेल मंडल में सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, रेलवे में मिलने वाला टिकट डिजिटल किया जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके हैं और जिन-जिन जगहों पर रेलवे टिकट की छपाई होती थी उन टिकट प्रिंटिंग प्रेसों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनरल कंपाटमेंट के यात्रियों के लिए युटीएस ऐप तैयार<br /></strong>सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन के जनरल डिब्बा में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अलग से युटीएस ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिए स्टेशन के आस पास के पांच किलोमीटर के दायरे में लोग अपने मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशन पर भी एटीवीएम मशीन लगाए गए हैं, जिसके जरिए जनरल डिब्बे के टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इस ऐप के जरिए अब यात्रियों को भीड़ और कतार में खड़े होने के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-<br /></strong><strong><a title="Jharkhand: चतरा में खेलते समय कुएं में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने के लिए 13 साल की बच्ची ने लगा दी छलांग" href="https://ift.tt/sKHocUO" target="_blank" rel="noopener">Jharkhand: चतरा में खेलते समय कुएं में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने के लिए 13 साल की बच्ची ने लगा दी छलांग</a></strong></p>
from states https://ift.tt/3rAUDGP
via IFTTT
400 X 600
.