<p style="text-align: justify;"><strong>Congress vs BJP:</strong> मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के एक बयान ने राजस्थान की राजनीति में गरमाहट ला दी है. गहलोत ने रविवार को धौलपुर के राजाखेड़ा के पास महंगाई राहत कैंप में कहा ,''उस समय हमारे विधायकों को 10 से 20 करोड़ बांटे गए. यह पैसा अमित शाह (Amit Shah) को वापस लौटा दें, अगर आपने उनमें से कुछ खर्च भी कर दिया है तो मुझसे ले लें, लेकिन पैसे वापस कर दें. गहलोत के इस बयान पर बीजेपी (BJP) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Leader of Opposition Rajendra Rathor) ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री को सब पता ही है तो उन्होंने दो साल में विधायकों के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजेंद्र राठौड़ ने एक ट्वीट में कहा,''मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आपने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाए हैं तो कृपया यह भी बता ही दें कि सरकार भी आपकी, पुलिस पर नियंत्रण भी आपका, गृहमंत्री भी आप, आपकी नजरों में आए बिकाऊ विधायकों की सर्वाधिक जानकारी भी आपको, तो फिर देरी किस बात की?'' उन्होंने लिखा, ''दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी विधायकों की सूची जारी क्यों नहीं कर रहे ? किन विधायकों को कितने करोड़ मिले और कितने खर्च हुए, इनका ब्यौरा भी आप लिये बैठे हैं। तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज करने में देरी क्यों ? </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी विधायकों की सूची जारी क्यों नहीं कर रहे ? किन विधायकों को कितने करोड़ मिले और कितने खर्च हुए, इनका ब्यौरा भी आप लिये बैठे हैं। तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज करने में देरी क्यों ?</p> — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) <a href="https://twitter.com/Rajendra4BJP/status/1655233975823245312?ref_src=twsrc%5Etfw">May 7, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है, ''किन विधायकों को कितने करोड़ मिले और कितने खर्च हुए, इनका ब्यौरा भी आप लिये बैठे हैं, तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज करने में देरी क्यों ?'' उन्होंने लिखा है,'' तत्कालीन मुख्य सचेतक जोशी के द्वारा फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी व एसओजी दर्ज कराई गई. FIR नंबर 47,48,49, 129 में एफआर भी आपके निर्देश पर लगी और अब आरोप भी आप लगा रहे हैं. जो विधायक आपकी नजरों में धोखेबाज थे वो आज मंत्रिमंडल में विराजमान हैं.'' </p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता ने लिखा कि सरकारी धन पर लगाए जा रहे मंहगाई राहत कैंपों में पूर्व में रजिस्टर्ड लाभार्थी के बाद पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए मजबूरवश आई भीड़ के सामने इस प्रकार का प्रलाप कोई राजनीतिक लाभ नहीं देगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">नंबर एक के झूठे हैं गहलोत!<br /><br />इतने ही सच्चे हैं तो करोड़ों लेने वालों पर केस क्यों नहीं दर्ज कराया अब तक? <br /><br />ये कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है जिसे जीतने के लिए गहलोत जी हर नाजायज तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं। वे अपने विरोधी खेमे को गद्दार साबित करना चाहते हैं। <a href="https://t.co/wo2Cs1tCcu">pic.twitter.com/wo2Cs1tCcu</a></p> — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) <a href="https://twitter.com/gssjodhpur/status/1655210270967615489?ref_src=twsrc%5Etfw">May 7, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्रीय मंत्री ने कहा, कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा,''इतने ही सच्चे हैं तो करोड़ों लेने वालों पर केस क्यों नहीं दर्ज कराया अब तक? ये कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है जिसे जीतने के लिए गहलोत हर नाजायज तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं.वे अपने विरोधी खेमे को गद्दार साबित करना चाहते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Medical Entrance Exam: इस साल स्तरीय रहा NEET-UG 2023 का प्रश्न पत्र, इस तरह के सवालों ने छात्रों को किया परेशान" href="https://ift.tt/6DYGhcK" target="_self"><strong>Medical Entrance Exam: इस साल स्तरीय रहा NEET-UG 2023 का प्रश्न पत्र, इस तरह के सवालों ने छात्रों को किया परेशान</strong></a></p>
from states https://ift.tt/08Jlyq4
via IFTTT
400 X 600
.