Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

​RBSE 12th Results 2023: आरबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे हुए जारी, जानें कितने फीसदी स्टूडेंट हुए पास

<p style="text-align: justify;"><strong>RBSE Rajasthan Board 12th Results 2023:</strong> राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से गुरुवार रात 8 बजे अजमेर संभागीय आयुक्त और बोर्ड कार्यवाहक प्रशासक सीआर मीणा द्वारा 12वीं कक्षा के वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम का परिणाम किया जारी किया गया. वाणिज्य स्ट्रीम का 96.60 और विज्ञान स्ट्रीम का 95.65 फीसदी परिणाम रहा.</p> <p style="text-align: justify;">विज्ञान स्ट्रीम में 277375 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 95.65 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. रेगुलर छात्रों की श्रेणी में 97.19 और प्राइवेट छात्रों की श्रेणी में 51.73 फीसदी रिजल्ट रहा. विज्ञान स्ट्रीम में 97.39 &nbsp;छात्राएं और 94.72 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि वाणिज्य स्ट्रीम &nbsp;में 96.60 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए. रेगुलर छात्रों की श्रेणी में 96.95 और प्राइवेट छात्रों की श्रेणी में 46.07 फीसदी परिणाम रहा. 95.85 छात्रों के मुकाबले 98.01 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी<br /></strong>दोनों विभाग में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी हैं. विज्ञान स्ट्रीम में 97.39 छात्राएं और 94.72 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं वाणिज्य स्ट्रीम में 98.01 छात्राएं और 95.85 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. बोर्ड रिजल्ट में अक्सर यह देखा गया है कि छात्रों की तुलना में छात्राएं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती हैं. विज्ञान स्ट्रीम में जैसलमेर (90.34 फीसदी) और चितौड़गढ़ (90.50) का प्रदर्शन सबसे बुरा रहा जबकि डूंगरपुर (97.93) और सीकर (97.75 फीसदी) ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं वाणिज्य स्ट्रीम में सवाई माधोपुर (100 फीसदी) और बाड़मेर (99.81) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जबकि भीलवाड़ा (87.68) और बारां (88.89 फीसदी) जिले फिसड्डी रहे.</p> <p style="text-align: justify;">12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लगभग तीन लाख से अधिक छात्रों को परिणाम का इंतजार था जो गुरुवार को खत्म हो गया. आगामी कुछ दिनों में 12वीं कला वर्ग और 10वीं बोर्ड के नतीजे भी जारी किए जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/Pq9EJWy के न्यूज अपडेट कॉलम में एग्जामिनेशन रिजल्ट सेक्शन में जाकर रोल नंबर डालकर चेक किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan News: उदयपुर में 20 मई से शुरू हो रहा है RRR सिस्टम, जानिए इसके बारे में सबकुछ" href="https://ift.tt/QxT4op1" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan News: उदयपुर में 20 मई से शुरू हो रहा है RRR सिस्टम, जानिए इसके बारे में सबकुछ</a></strong></p>

from states https://ift.tt/LdVieRr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.