<p style="text-align: justify;"><strong>The Kerala Story News:</strong> अभी तक 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) फिल्म को लेकर बीजेपी के नेताओं द्वारा अपील की जाती रही है लेकिन इंदौर में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. यहां पर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) विधायक और बीजेपी के नेताओं के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया में कहा माता-पिता को अपने बच्चों के साथ यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">चुनावी साल में 'द केरल स्टोरी' को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में काफी गरमाहट देखने को मिल रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इन सबके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला और बीजेपी के नेताओं के साथ थिएटर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. फिल्म देखने के बाद राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाना चाहिए, ताकि उन्हें पता चल सके कि देश में क्या कुछ चल रहा है ? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि देश के बाहर यह सब नहीं चल रहा होगा लेकिन फिल्म में जो सच्चाई दिखाई गई है उसे जानना और, देखना काफी जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म</strong><br /> 'द केरल स्टोरी' से प्रभावित होकर मध्य पदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. उज्जैन इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई संभागीय मुख्यालय पर फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग चल रही है. खास बात यह है कि फिल्मों में 18 वर्षों से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके बावजूद कई लोग अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें गेट से वापस लौटना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP News: जंगल मे पेड़ पर लटका मिला ननद और भाभी का शव, तीन दिन से लापता थीं दोनों, इलाके में फैली सनसनी" href="https://ift.tt/jbZmNFf" target="_self">MP News: जंगल मे पेड़ पर लटका मिला ननद और भाभी का शव, तीन दिन से लापता थीं दोनों, इलाके में फैली सनसनी</a></strong></p>
from states https://ift.tt/zjDE9C3
via IFTTT
400 X 600
.