<p style="text-align: justify;"><strong>Palghar Studio Fire Breaks Out: </strong>महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में एक फिल्म स्टूडियो में आग लग गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग मुंबई के बाहरी इलाके वसई में कामन स्थित भजनलाल स्टूडियो में शुक्रवार आधी रात के समय लगी. उन्होंने बताया कि यह स्टूडियो पिछले साल अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद चर्चा में आया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>24 दिसंबर को वॉशरूम में लटकी मिली थी अभिनेत्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">वसई-विरार शहर नगर निगम (Vasai-Virar City Municipal Corporation) के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने बताया कि आग भजनलाल स्टूडियो में लगी, जहां पिछले साल 24 दिसंबर को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (21) टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba Dastan-e-Kabul) के सेट पर एक वॉशरूम में लटकी मिली थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> कलाकार को जमानत पर कर दिया गया था रिहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि अभिनेत्री की मौत के बाद उनके साथी कलाकार और पूर्व प्रेमी शीजान खान (28) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे पांच मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इतना ही नहीं कोर्ट ने अभिनेता को उसका पासपोर्ट लौटाते हुए उसे विदेश जाने की भी इजाजत दे दी है. ऐसा कोर्ट ने अभिनेता की प्रोफेशल जिंदगी को देखते हुए किया है. बता दें कि पिछले दिनों खबर ये भी आई थी कि शीजान खान खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. शीजान खान खतरों के खिलाड़ी के आने वााले सीजन में दिखाई देंगे. वो जल्दी ही इस शो की शुटिंग के लिए विदेश रवाना होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: कर्नाटक में BJP के खिलाफ कांग्रेस की जीत के बाद सुप्रिया सुले बोलीं- 'नए अध्याय का मार्ग...'" href="https://ift.tt/j91iZUE" target="_blank" rel="noopener">Maharashtra: कर्नाटक में BJP के खिलाफ कांग्रेस की जीत के बाद सुप्रिया सुले बोलीं- 'नए अध्याय का मार्ग...'</a></strong></p>
from states https://ift.tt/JFxsI4e
via IFTTT
400 X 600
.