<p>आज विश्लेषण में सबसे पहले बात निकाय के 'चक्रव्यूह' का अंतिम द्वार, जो भेदेगा... शहर में उसकी 'सरकार'. क्योंकि 38 जिलों के 9 मंडलों में दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई. जहां जनता ने अपने घरों से निकल वोट तो खूब डाले लेकिन वोट की रफ्तार पहले चरण के मुकाबले थोड़ी धीमी नजर आई. क्योंकि 4 मई को जहां 52 फीसदी वोटिंग हुई थी वहीं आज 5 बजे तक सिर्फ 49.33 फीसदी ही हुई वोटिंग हुई. अब सवाल ये है कि जनता की कसौटी पर कौन खरा उतरेगा. क्योंकि ये सिर्फ निकाय का चुनाव नहीं है. ये 24 के भविष्य का भी चुनाव है. </p>
from states https://ift.tt/EmTcNnG
via IFTTT
400 X 600
.