Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

Watch: कवि कुमार विश्वास ने PM मोदी और CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, वाराणसी से दिया सियासी संदेश

<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर कुमार विश्वास ने गुरुवार को पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/audD1Gj" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) और सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/jOfdiTF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) की तारीफ में पढ़े गए कसीदे की जबरदस्त चर्चा हो रही है. उनका ये बयान वाराणसी (Varanasi) में आया है. उन्होंने ये बयान काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन के बाद दिए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कुमार विश्वास ने कहा, "पहले भी बाबा के दर्शन करने के लिए आता रहा हूं. लेकिन यहां नवीन व्यवस्था बहुत अद्भूत हुई है. इसमें भगवान के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को काफी राहत है. जो भी पूजा करने आते हैं उनके लिए काफी राहत है. मैं आशा करते हूं कि भारत के सभी देवी स्थानों में ये प्रक्रिया प्रारंभ हो, जिससे जो भी भक्त आता है उसे पूरी सुविधा मिले और वो लाइन में लगकर अपने भगवान का दर्शन कर सके."</p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://www.youtube.com/watch?v=Pr5oQ1vSsz4[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ibKfVEF Politics: यूपी में नया सियासी समीकरण! अखिलेश यादव को कांग्रेस का सहारा, लेकिन मायावती से किनारा</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए कही ये बात</strong><br />कवि ने आगे कहा, "इसमें मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री हों उनको श्रेय देने के बदले में ये कहना चाहिए कि भगवान ने उन्हें इस योग्य बनाया कि वो भगवान की सेवा में कुछ करने के योग्य बनें. मैं आशा करता हूं कि देश की जो भी सरकारें होंगीं, वो स्वंय को भगवान के लिए इसी भाव से अर्पित करे. किसी भी धर्म का देव स्थान हो, उसके लिए सरकारों को इस योग्य बनाया कि श्रद्धालुओं के काम आ सके. इसके लिए मैं शुभकामनाएं भी देता हूं और उनकी प्रशंसा भी करता हूं."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मुझे यहां एक विद्यालय में बच्चों को संबोधित करना है. शाम को एक कार्यक्रम अस्सी घाट पर भी है. काशी को लेकर समर्पित से रचना कविता मैं लेकर आया हूं." बता दें कि कुमार विश्वास तीन दिनों के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया. लेकिन अब कुमार विश्वास के इस बयान के राजनीतिक मतलब निकाले जाने लगे हैं.</p>

from states https://ift.tt/TDpByqO
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.