Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

MP Assembly Election: आदवस वटर पर बजप क नजर! पएम मद और अमत शह करग मधय परदश क दर

<p style="text-align: justify;"><strong>MP Assembly Election:</strong> मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी की बड़ी योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां 27 जून को शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा का बालाघाट से शुभारंभ करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ पांच महीने बचे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने उन 78 सीटों पर अपना फोकस बढ़ा दिया है, जो जहां आदिवासी वोटर ही जीत-हार का फैसला करते हैं. इनमें से 47 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं. दोनों ही दलों की चिंता की बड़ी वजह यह है कि आदिवासी समुदाय का रुझान फिलहाल बेहद नकारात्मक दिख रहा है. माना जा रहा है कि आदिवासी वाटरों को साधने में बीजेपी जुटी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीरांगना रानी दुर्गावती शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/D8ZpwmT" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> 27 जून को मध्य प्रदेश आएंगे. प्रधानमंत्री इस दिन भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन (भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर) को हरी झंडी दिखा कर प्रारंभ करेंगे. इसी दिन पीएम मोदी शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्राओं के समापन पर रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती भारत के शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं. हम सब उनको अत्यन्त श्रद्धा और आदर के भाव से देखते हैं. रानी दुर्गावती ने अकबर की फौजों से लड़ते- लड़ते 24 जून को बलिदान दिया था. हम हर साल बलिदान दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं. इस बार राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएं आरंभ होंगी. ये यात्राएं बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर फोर्ट (उ.प्र.) और धौहनी (सीधी) से आरंभ होकर शहडोल पहुंचेंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम शिवराज ने दी पीएम के कार्यक्रम की जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम चौहान ने आगे कहा कि गौरव यात्रा का शुभारंभ बालाघाट में 22 जून को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वीरांगना दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे.विभिन्न स्थानों से होकर निकलने वाली इन यात्राओं में वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाएंगे तथा उनके साहसी कार्यों के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शहडोल में 27 जून को 2 बड़े कार्यक्रम होंगे. यहां प्रधानमंत्री सिकलसेल एनीमिया से भारत को मुक्ति दिलाने के कार्यक्रम को लांच करेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया जाएगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को सुनने के लिए हर गांव और शहर में कार्यक्रम होंगे, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दुबे कहते हैं कि पिछले चुनाव में आदिवासी वोटरों ने बीजेपी के प्रति बेरुखी दिखाई थी. शिवराज सरकार के अभी तक के कार्यकाल में भी आदिवासियों में भारतीय जनता पार्टी को लेकर कोई बड़ा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 47 सुरक्षित आदिवासी सीटों में से 31 सीटें कांग्रेस जीतने में सफल रही, जबकि बीजेपी को सिर्फ 16 सीटें ही मिली थीं. हालांकि, इससे पहले 2013 के चुनाव में बीजेपी 47 में से 30 सीटें जीती थीं, इसलिए कांग्रेस आदिवासी वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत रखना चाहती है तो बीजेपी आदिवासियों को फिर से अपने साथ जोड़ने की हरसंभव कोशिश कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें</strong>: <a href="https://ift.tt/WyRvDMA Press Controversy: गीता प्रेस पर विवाद के बीच CM शिवराज बोले- ये भारतीय संस्कृति और हमारे पूर्वजों के विचारों का सम्मान</strong></a></p>

from states https://ift.tt/3EG4HKs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.