NEET JEE Result 2023: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के 12वीं के फर्स्ट बैच के छात्र हिमांशु साहू का चयन नीट व जेईई दोनों में हुआ है. जिसके बाद हिमांशु के परिजन और स्कूल प्रबंधन ने प्रशन्नता जाहिर की है.विद्यालय समिति ने हिमांशु साहू और हेक्सा माइंड टीम का सम्मान भी किया है.
400 X 600
.