<p>फिल्म 'आदिपुरुष' की कहानी और आपत्तिजनक डायलॉग्स पर चल रहे विवाद के बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर और जाने माने गीतकार मनोज मुंतशिर पर उनके लिखे संवाद पर सवाल खड़े किए हैं. हरनाथ सिंह यादव ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होने लिखा है- 'भारतीय संस्कृति विरासत पर हमला करने वाले जाकिर नाइक जैसे कई दुश्मन हैं. आप भी उसी जमात में शामिल हो गए हैं. धिक्कार से अधिक कठोर शब्द खुद अपने साथ चिपकाओ.' </p>
from states https://ift.tt/1aHIJXq
via IFTTT
400 X 600
.