लखनऊ: अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती कल यानी 2 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा नगर प्रतिष्ठान में मनाई जाएगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को अपना दल (एस) ने बुक करा के रखा है। इस बार के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के भी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले, निषाद पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल इस कार्यक्रम में शामिल होगें। बताया जा रहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव को भी इस कार्यक्रम से साधने की कोशिश करेगी।
बता दें कि अपना दल कमेरावादी पार्टी को LDA ने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है। वहीं अपना दल एस को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने की अनुमति मिली है। वहीं अनुमति नहीं मिलने पर दोनों बहनों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से पल्लवी पटेल ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर हम सड़क पर जयंती मनाएंगे। फिलहाल एनडीए कल धूमधाम से सोनेलाल पटेल की जयंती मनाएगी।
सोनेलाल पटेल की जयंती पर एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह
July 02, 2023
0