Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

न्यायधानी में इजराइल के पक्ष में उतरा सर्व हिन्दू समाज , आतंकवाद का सफाया होना चाहिए:सर्व हिन्दू समाज

बिलासपुर !!  सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने इसराईल के समर्थन मे खड़ा होकर एक मत से हर स्तर पर इसराईल के साथ खड़े रहने हमास जैसे आतंकवादी संगठन के खिलाफ इसराईल के युध्द पर समर्थन दिया।
आज सर्व हिन्दू समाज के बुलावे पर बिलासपुर के सब राष्ट्र वादी इकट्ठा होकर एक सुर मे फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन द्वारा इसराईल मे जबरन घुसने और वंहा के बच्चे महिला और आदमियो को काटने मारने कत्लेआम मचाने का कड़ा विरोध किया, मारे गए इसराईल के बच्चे महिला आम आदमियों के लिए 2 मिनट के मौन रखकर श्रद्द्धाजली दी…  और सभी ने इसराईल के हमास के खात्मे के लिए उठाए गए युध्द के कदम का समर्थन किया। साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के इसराईल के समर्थन दिये जाने की बात की सराहना की। हमास जैसे आतंकी संगठन के विरोध के अलावा हमारे शहर मे हमास के सभी समर्थकों का कड़ा से कड़ा विरोध करने की बात कही।

आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाजसेवी राजेन्द्र सिंह, मनीष रॉय, उच्च न्यायालय अधिवक्ता समीर शुक्ला, लक्ष्मी कांत पांडे, निखिल तिवारी, पत्रकार पवन गोयल, निक्कु चौबे, राम सिंह ठाकुर, आकाश कछवाहा, मुकेश रावलानी, हर्ष तिवारी, मुकेश तिवारी, अमन, बाबा पांडे, प्रभात के साथ साथ बहुत से लोगो ने अपना सहयोग इसराईल को देने की बात रखी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.