मुंगेली / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जिले के मास्टर ट्रेनर को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के साथ टीम भावना के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होने प्रशिक्षण के सभी बिन्दुओं पर बारीकी से ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंगेली एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें हम सभी लोगों को एक दल के रूप में कार्य करना है। ताकि कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित तरीके से हो सके। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पार्वती पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी हमें बेहतर प्रशिक्षण के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहना है। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय सोनी, राघवेंद्र सोनी, मंगल सिंह ध्रुर्वे, मोहन उपाध्याय और के. अहमद मौजूद रहे।