जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहा था प्राइवेट अस्पताल का कारोबार
मुंगेली/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने निजी अस्पताल में छापामार कार्रवाई कर स्वास्तिक हास्पिटल के आपरेशन थियेटर को सील किया। बताया गया कि बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से निजी अस्पताल का संचालन किया जा रहा था।
जिले में नर्सिंग होम एक्ट के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है यहां तक की जिला अस्पताल के पांच सौ मीटर की दूरी पर अवैध रूप से अस्पताल का संचालन हो रहा था।। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मना करने के बावजूद आपरेशन किया जा रहा था।अस्पताल में छापामार कार्रवाई के दौरान न डाक्टर और न ही जरूरी संसाधन ,न प्रशिक्षित स्टाफ फिर भी नसबंदी के लिए मरीज़ों को भर्ती कराया गया था। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह रोगोपचार संबंधि स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम एवं नियम 2013 अंतर्गत स्वास्तिक हेल्थ केयर हास्पिटल, रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस की जानकारी मिलने पर टीम ने आपरेशन थियेटर को सील कर दिया।… इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र पैकरा का कहना है कि स्वास्तिक हेल्थ केयर हास्पिटल रामगढ़ में बिना लाइसेंस का संचलित किया जा रहा था। ओटीपी भी खोलकर आपरेशन किया जा रहा था। जबकि चिकित्सक भी उपस्थित नहीं थे। इसे लेकर आपरेशन थियेटर को सील किया गया। नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बीते दिनों नोटिस जारी की गई थी।