मुंगेली/छत्तीसगढ़ मिक्स बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में जिला संयोजक व एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विनोद रायसागर की अगुवाई में राज्य स्तरीय कराटे व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का भब्य प्रतियोगिता का आयोजन संम्पन्न हुआ।
24 और 25 फरवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 14 जिलों से करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें महिला खिलाड़ियों का संख्या अधिक रहा।
सभी खिलाड़ियों को फेडरेशन के तरफ से मैडल और प्रमाण पत्र दिया गया मैडल जीतने वालों में महिलाओं का संख्या ज्यादा रहा तथा बाहर से आये हुये अतिथियों को संस्था के द्वारा मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया।
इस आयोजन में सभी जिलों से एक एक कोच भी आये थे उनके ही मार्गदर्शन में मैच कराया गया। सबसे ज्यादा मैडल प्राप्त करने वाले जिले क्रमशः प्रथम पुरुस्कार जांजगीर चांपा,द्वितीय पुरुस्कार सारंगढ़ बिलाईगढ़, तृतीय पुरुस्कार कोरिया जिले को चेम्पियन ट्रॉफी देकर संस्था के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतियोगिता के आयोजक विनोद रायसागर को साथ देने वाले संस्था के डायरेक्टर व ऑर्गनाइजर वरुण पाण्डे प्रदेश संयोजक सरोज सारथी उपाध्यक्ष आशीष तिवारी मीडिया प्रभारी सुरेश गुनी के साथ कोच जगन्नाथ साहू अखिलेश आदित्य हीरा दिवाकर कुमार गौरव उपेंद्र प्रधान मीरा पंडा रूखमणी रानू पांडे छेदी लाल साहू वर्षा देवांगन अश्विनी जांगड़े पत्रकार आनंद गुप्ता योगेश साहू,मनीष नामदेव, अलीम मिर्जा,नईम खान आदि का विशेष सहयोग रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पाल रहे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल पर प्रतिभागी बनें। क्योंकि जिले के 3-4 ऐसे भी हुए खिलाड़ी हुए जो अंतरराष्ट्रीय खेल जीते लेकिन भारत सरकार से मान्यता नहीं होने से अवार्ड नहीं मिल पाया। सरकार खिलाड़ियों के घर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की खर्चे का वहन करती हैं। लेकिन या तो हम लेना नहीं चाहते या हमें जानकारी नहीं है। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है। खेल के प्रति राज्य सरकार हर सुविधा के लिए करबद्ध है।