आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/नगर में लोक निर्माण विभाग की उदासीनता चरम पर है पड़ाव चौक से लोरमी, बिलासपुर बाईपास रोड को जोड़ने वाली नगर की मुख्य मार्ग वर्षों से से क्षतिग्रस्त है जिससे लोगो को आवागमन करने में बड़ी असुविधा होती है सबसे अहम बात यह है कि इस बाईपास से लोरमी, बिलासपुर के आलावा रायपुर और कवर्धा के लिए सैकड़ों बसे चलती है इसके बावजूद महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ा यह सड़क किसी को शायद नही दिखा। इस मार्ग से आला अधिकारी और मंत्रियों का आना जाना लगा रहता है।
इस सड़क की सबसे बदहाली नाले के पास पुलिया, ठाकुर समाज के भवन और साई पेट्रोल पंप के पास जाने वाली मुख्य मार्ग से सड़क बहुत ज्यादा खराब है पैदल चलने वाले राहगीरों को सतर्क होकर चलना पड़ता है
आपको बतादें कि इस मार्ग की सड़क की चौड़ाई औसतन कम है डामरीकरण सड़क धीरे धीरे गड्ढों में तब्दील होना शुरू हो गया है प्रतिदिन इस सड़क पर हादसे होने का भय बना रहता है बरसात के दिनों में समस्या विकट हो जाती है। कई जगहों पर गिट्टी निकल जाने के कारण दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिरने का डर बना रहता हैं. इसके बावजूद सड़क की खस्ता हाल पर विभाग के अधिकारियों ने मौन धारण कर रखा है.आये दिन बाईपास मार्ग से जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है उसके बाद भी किसी अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों ने इस बाईपास मार्ग की सुध नही ली। ये समझ से परे है।