मुंगेली / संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में अग्निवीर अंतर्गत वायु सेना में भर्ती के लिए आनलाईन प्रशिक्षण की शुरूआत हो गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क आनलाईन प्रशिक्षण में प्रतिदिन एप्टीट्यूट एवं रिजनिंग, सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी, गणित तथा भौतिक विषयों की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, आनलाईन पंजीकृत युवा प्रशिक्षण के लिए ग्रुप के क्यू. आर. कोड को स्कैन करके व्हाट्सअप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जमकोर मुंगेली मोबाईल नम्बर 9977230975 व 8959934712 से सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जिले के 159 युवाओं ने आनलाईन आवेदन किया है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में इन आवेदकों को लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जा रही हैै।
400 X 600
.