मुंगेली/ थाना सरगांव में प्रार्थिया ने दिनांक 25.02.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पोड़ी थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर निवासी विशाल घसिया ने प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है तथा बिलासपुर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देता है कि रिपोर्ट पर थाना सरगांव में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 35/24 धारा 376(2)(एन), 506 भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साईबर सेल के विश्लेषण से थाना सरगांव द्वारा विशेष टीम गठित करते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपी विशाल घसिया को 03 घंटे के भीतर बस स्टैण्ड बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सउनि नरेश साहू, प्रधान आरक्षक लोकेश राजपूत, राजकुमार जांगड़े, आरक्षक गुलाब रात्रे, उमेश सोनवानी, भेलेश्वर जायसवाल एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।