मुंगेली/ नगर के विभिन्न हिस्सों में हुए अतिक्रमण को लेकर लगातार सवालों के घेरे में आने वाला नगर पालिका परिषद अब जाकर हरकत में आया है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद संयुक्त रूप से पड़ाव चौक में 14 जगहों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तथा साथ ही नगर पालिका परिषद के द्वारा 800 रु का जुर्माना भी वसूला गया।
सड़क सुरक्षा नियम के तहत नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुवात किया गया
नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर में रोड किनारे लगे ठेला टपरी गुमटी आदि जो रोड पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे थे उनको तोड़ फोड़ कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान घटनास्थल पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
वर्जन / मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुभव सिंह
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि शहर में जितने भी अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे हैं उन पर भी लगातार कार्यवाही किया जायेगा और जब तक शहर अतिक्रमण मुक्त नही होगा तब तक कार्यवाही जारी रहेगा।