Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

एन‌एसयूआई नेता पर जानलेवा हमला, पांच के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस कर रही जांच

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद में युवकों ने एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा को कार से उतारकर पिटाई कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद कमाई में हिस्सा मांगने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने एनएसयूआइ महासचिव के दोस्त से भी मारपीट की। छात्र नेता ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरकंडा मुक्तिधाम चौक के पास रहने वाले लक्की मिश्रा एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव हैं। इसके साथ ही वे ठेकेदारी भी करते हैं।

सोमवार की दोपहर दो बजे वे अपने साथियों राहुल सिंह, विवेक साहू के साथ सुभाष चौक से अपने घर की ओर जा रहे थे। सुभाष चौक के पास युवकों की भीड़ लगी थी। छात्र नेता अपनी कार को किनारे से निकाल रहे थे। इसी दौरान नूतन चौक के पास रहने वाले पींकू पांडेय ने उनकी कार को रोक लिया। साथ ही बहुत कमाने की बात कहते हुए अपना और अपने साथियों का ध्यान रखने के लिए कहने लगा। इस दौरान वह गाली-गलौज भी कर रहा था। छात्र नेता ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस पर पींकू के साथियों हिमांशु राई, अवि ठाकुर, राहुल मिश्रा, हर्षित राई ने छात्र नेता को कमाई करने और अपना ध्यान नहीं रखने की बात कहते हुए कार से खींचकर निकालने लगे।

झूमाझटकी के दौरान छात्र नेता के गले से सोने की चेन गिर गया। उन्हें कार से निकालने के बाद हिमांशु नेपाली ने बत्त से पिटाई की। इस बीच किसी ने उन पर राड से हमला किया। मारपीट के दौरान कार में बैठे राहुल सिंह ने उतरकर बीच-बचाव की कोशिश की। युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी। मारपीट के बीच छात्र नेता और उसके साथी किसी तरह वहां से बचकर निकले। इसके बाद घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस आरोपित पींकू पांडेय और उसके साथियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.