उमरिया जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। नदी तालाबों सहित जलभराव वाले क्षेत्रों के आसपास ना जाने के जिला प्रशासन ने अपील भी की है। वहीं ग्राम पंचायत जरहा में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाने के बाद भी और सूचना के बाद भी राजस्व निरीक्षक और पंचायत सचिव मौके पर नहीं पहुंचे।
जिसको लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाढ़ की स्थिति की सूचना के बावजूद ड्युटी में उपस्थित नहीं होने और दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने पर राजस्व निरीक्षक गरीब दास खय्याम और पंचायत सचिव ग्राम पंचायत जरहा मोहन तिवारी को निलंबित कर दिया है।