*जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया*
*समाज सेवा के क्षेत्र में दौलत राम कश्यप एवं उमाशंकर केन्द्र समन्वयक को मिला सम्मान*
मुंगेली / गणतंत्र दिवस समारोह में जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा 1095 से अधिक बच्चों को पुनर्वास एवं संरक्षण करने के उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति एवं उमाशंकर केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना को सम्मानित किया गया ! आस्था समिति के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना के माध्यम से मुंगेली जिले में देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों को जिला प्रशासन, पुलिस, बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, अन्य शासकीय विभागों के साथ बेहतरीन सामंजस्य स्थापित करते हुए कठिन दौर में सराहनीय प्रयास किया गया ! संस्था के अध्यक्ष दौलत राम कश्यप एवं उमाशंकर ने प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार मुख्य अतिथि के कर कमलों से यह सम्मान प्राप्त किया ! जिला मुख्यालय मुंगेली के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया ! आस्था समिति द्वारा चाइल्डलाइन 1098 परियोजना 1 अगस्त 2020 से संचालित किया जा रहा हैं ! संस्था प्रमुख एवं केन्द्र समन्वयक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जिसमें गोपाल प्रसाद सिंगरौल कोषाध्यक्ष, मयाराम जायसवाल सचिव, राजेश कुमार गोयल कार्यक्रम प्रबंधक, महेश निर्मलकर, निशा यादव, चित्ररेखा, संजय कुमार बघेल, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, सविता कार्के, प्रभा जागड़े, रामलाल, कोमल निर्मलकर एवं आस्था समिति के कार्यकर्ता ने बधाई दी हैं !