Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

कलेक्टर ने ली जिला समन्वय समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

 कलेक्टर ने ली जिला समन्वय समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

 

मुंगेली / जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के 03 लाख 14 हजार 776 बच्चों को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में निःशुल्क एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलाई जायेगी। कलेक्टर  राहुल देव ने  जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

                  कलेक्टर ने कहा कि अधिकांश बच्चों में पेट से संबंधित बीमारियों का खतरा होता है। जिस वजह से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, मितली, उल्टी व दस्त होना तथा वजन में कमी होना जैसे दुष्प्रभाव होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को साल में दो बार एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा एल्बेंडाजाॅल खुराक लेने से नहीं छूटना चाहिए। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत 10 फरवरी को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के 03 लाख 14 हजार 776 बच्चों को उनके आयु अनुसार एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाई जायेगी और छुटे हुए बच्चों को माॅप-अप दिवस 15 फरवरी को एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाई जायेगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  नवीन भगत,  बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.