आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/ जिला चिकित्सालय में अधिकारी व कर्मचारियो का एच.आई.वी./ एड्स पर सेंसटाइजेशन एवं एचआईवी एक्ट 2017 पर दिनांक 16 मार्च को प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना संचालक एवं अतिरिक्त परियोजना संचालक जी के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैंकरा , नोडल अधिकारी डॉ एस के रात्रे के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स से जुड़े स्वास्थ्य सेवा को सहजता से प्रदाय हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एचआईवी एड्स, यौन संचारित संक्रमण , टी बी से सबंधित जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया। एचआईवी एक्ट 2017 को विस्तृत रूप से समझाते हुए बिना भेदभाव के सेवा प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में अमिताभ तिवारी (डी पी सी टी बी कार्यक्रम) डॉ संदीप पाटिल , श्रीमती सुरभि केशरवानी हॉस्पिटल कंसलटेंट, दिलीप कुमार बसंत काउंसलर,श्रीमती अनिता शुक्ला काउंसलर, सुरेन्द्र लहरे अहाना प्रोजेक्ट, श्रीमती एस खटकर मेट्रन के साथ सभी विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।