आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/ परियोजना संचालक एवं अतिरिक्त परियोजना संचालक जी के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैंकरा , जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के राय,नोडल अधिकारी डॉ एस के रात्रे के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सिंगल विंडो माडल के तहत् प्रशिक्षण का आयोजित 17 मार्च 2023 को किया गया। जिला चिकित्सालय मुंगेली के मीटिंग हाल में शासन के विभिन्न विभाग से उपस्थित आधिकारी , कर्मचारियों के द्वारा एचआईवी के साथ जीवन जी रहे लोगों का एक दिवसीय सिंगल विंडो माडल पर प्रशिक्षण आयोजित की गई। एच.आई.वी./ एड्स के साथ स्वस्थ्य जीवन जीने हेतु पोषण आहार,नियमित व्यायाम,नशा पान से दूरी, मानसिक तनाव, अवसरवादी संक्रमण, टी बी, यौन संचारित संक्रमण से बचने के तरीके बताए गए। खासकर नोडल अधिकारी डॉ एस के रात्रे द्वारा टी बी व कुष्ठ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एचआईवी एक्ट 2017 से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी सुश्री ज्योति मिश्रा के द्वारा खाद्य विभाग के द्वारा उपलब्ध शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कौशल विकास विभाग से अजय निषाद द्वारा कौशल विकास योजना अंतर्गत दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान किया गया। बिहान परियोजना बिलासपुर से के. एस. बाबू द्वारा एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए बिहान परियोजना में दिए जा रहे सहायता कार्य की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एचआईवी एड्स के भेदभाव को कम करने पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। इस प्रशिक्षण में अमिताभ तिवारी (डी पी सी टी बी कार्यक्रम) , डॉ संदीप पाटिल , श्रीमती सुरभि केशरवानी हॉस्पिटल कंसलटेंट, दिलीप कुमार बसंत काउंसलर,श्रीमती अनिता शुक्ला काउंसलर, परमेश्वर यादव काउंसलर, सुरेन्द्र लहरे अहाना प्रोजेक्ट, ज्ञानी भास्कर बिहान परियोजना बिलासपुर के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं मुंगेली,बेमेतरा,कवर्धा जिले के पीएल एच आई व्ही महिला,पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।