Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

विकास की खोज हुई तेज घटिया निर्माण कार्य का ओले, बारिश ने खोला पोल



  आगर के मंझधार समाचार  

मुंगेली/ नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्यो में गुणवत्ताविहीन व अनियमित्ताओं का बोलबाला है। सड़क, नाली  निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को नजर अंदाज किया जा रहा है चाहे वह बालानी चौक से गोलबाजार वाला रोड हो या शंकर मंदिर वाला या और भी कोई जिसका निर्माण इस कार्यकाल का हो ।पुराना बस स्टैंड जिसे आज भी कहा जाता है चाहे बस वर्षों से रूके या न रूके क्यों कि रोड के अलावा स्टैंड का जगह ही न देखा कभी हमने, वतर्मान में सिटी कोतवाली से गोल बाजार वाले रोड को लोग भलीभांति जानते हैं पर गर्मी की चढ़ती हुई पारा ,मार्च के महीने में ही बेमौसम बरसात के ओले ने नगर के लाखों रुपये की नाली निर्माण का पोल खोलकर रख दिया, वहीं चाइना लाईटों कि रोशनी से नगर विकास की चांदनी बिखेरने वाली लाईटों से जनता की आंखें भी चौंधिया गई है जिसके चलते चहुं ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आने लगा है। वहीं नगर पालिका स्तर के नेताओं की लुका- छिपी भी किसी से छिपी नहीं है, आना-जाना लगा ही हुआ है नाली  निर्माण के चलते ही नेताओं की भर्राशाही  किसी से  छिपा नहीं है । नाली, सड़क के निर्माण कार्य में अधिकारी - कर्मचारियों, अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों द्वारा गुणवत्ता को मापना डस्टबीन से अलग-अलग कचरे को छांटने के बराबर है । 22 रत्नों के साथ ही गुरू चरण का विकास की  गुणवत्ता बेमौसम  बारिश होने के साथ ही पोल खुल गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.