Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

राम लाइफ एंड हेल्थ सॉल्युशन के तत्वावधान में नववर्ष, नव संवत्सर के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन



                     आगर के मंझधार समाचार 

मुंगेली/ नववर्ष के पावन पर्व  पर होटल सिंग इंटरनेशनल में राम लाइफ एंड हेल्थ सॉल्युशन के डायरेक्टर रामकिंकर सिंह परिहार के द्वारा एक शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया ।

इस कवि सम्मेलन में अलग-अलग प्रदेशों के ख्याति लब्ध कवि और कवयित्रियों की उपस्थिति रही, इस कवि सम्मेलन में राम लाइफ एंड हेल्थ सॉल्युशन के ग्राहकों का विशेष रूप से सम्मान किया गया । कार्यक्रम में श्रीराम जानकी मंदिर सेतगंगा के पुजारी राधेश्याम जी महाराज भी उपस्थित रहे जिनके कर कमलों से बच्चों को सम्मानित किया गया । धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, जिसमें अपने धर्म और संस्कृति से संबंधित सवाल- जवाब किये गये,जिसमें बच्चों नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही छोटे छोटे बच्चों के द्वारा हनुमान चालीसा दुर्गा चालीसा ,रामस्तुति ,महिषासुरमर्दिनी स्तुति का पाठ बच्चों के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को राम लाइफ एंड हेल्थ साल्युशन की ओर से अनेकों पुरस्कार प्रदान किये गये ।

तत्पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दिनेश देहाती बालघाट, कवि देवेंन्द्र परिहार मुंगेली, कवियित्रि मंजुश्री कारमोरे नागपुर, शिवांगी शर्मा भोपाल, प्रेमिश शर्मा कवर्धा, संतोष वैष्णव मुंगेली नें अपनी चर्चित कविताओं से मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन और आरती के साथ हुआ ।

इस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर से दूंगा के पुजारी महंत राधेश्याम महाराज ने कहा नव वर्ष पर उत्सव निश्चित रूप से शहर के लिए अनूठा वह अनुकरणीय है ।

इस कार्यक्रम के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को साहित्य के साथ ही हमारे धर्म व संस्कार के प्रति जागरूक बना सकते हैं । इस तरह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष होना चाहिए और छोटे बच्चों को जरूर सम्मिलित किया जाना चाहिए, कार्यक्रम में आए हुए दर्शकों ने कहा

कवि सम्मेलन का संचालन बालाघाट के हास्य के सुप्रसिद्ध कवि दिनेश देहाती ने किया,कवि दिनेश देहाती ने कहा – मैं देहाती हूं और मेरी बातों से अगर बुरा लगा तो मुझे देहाती समझ कर माफ कर देना, और अपने चोटीले अंदाज से लोगों को खूब हंसाया । देहाती की प्रसिद्ध कविता नवरस को खूब सराहा

मुंगेली जिले का प्रदेश में नाम रोशन करने वाले कवि देवेंद्र परिहार ने युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ न जाने दें, लाखों शहीदों के बलिदान से हमें यह मातृभूमि प्राप्त हुई है अपनी कविता के माध्यम से राष्ट्रीय जागरण का काम किया। देश के शहीदों का अगर अपमान हो तो रक्त राष्ट्रवादीओं का भी खोलना भी चाहिए,समाधान मौन में दिखता नहीं तुम्हें तो बाजूओ को भी खोलना चाहिए।

भोपाल की सुप्रसिद्ध कवियत्री शिवांगी शर्मा ने अपने मधुर कंठ व शृंगारिक गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया उनके मुक्तको पर खूब तालियां बजी ।

नागपुर की कवियत्री मंजूश्री कारेमोरे ने नारी शक्ति और नारी की संघर्ष की कहानी से जागरण की कविता का काम किया, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने उनकी कविता को काफी पसंद किया और काफी प्रभावित भी हुए | 

कवर्धा से पधारे गीतकार प्रेमिश शर्मा ने छत्तीसगढ़ी व हिंदी गीतों के माध्यम से लोगों को खूब आनंदित किया । 

नगर के हास्य कवि संतोष वैष्णव ने अपने लच्छेदार कविताओं से लोगों को खूब गुदगुदाया, और मुंगेली की पहचान के बारे में भी बताया की मुंगेली की तीन पहचान सीताफल, जिमी कांदा और भाटा भजिया जो मुंगेली की पहचान है। 

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए राम लाइफ एंड हेल्थ सॉल्युशन के डायरेक्टर रामकिंकर सिंह ने कहा मैं बहुत समय पहले से ही नववर्ष के अवसर पर कुछ करना चाहता था । किसी कारण से यह विलंब हो जाया करता था, लेकिन इस वर्ष संकल्प लेकर बैठा था कि नववर्ष के अवसर पर अपने शहर में बच्चों व साहित्य के लिए कुछ कार्यक्रम जरूर करना है ।आप सबकी उपस्थिति के लिए मैं आप सबका आभारी हूं ।कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकिंकर सिंह परिहार,दीपेश सिंह परिहार,रामप्रकाश सिंह परिहार,अजय ताम्रकार,सतपाल मक्कड़,देवशंकरश्रीवास्तव,दिनेश गोयल सहित सभी सदस्यों का रहा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.