Janjgir News: छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतकों में सेना के एक जवान समेत तीन लोग शामिल है. जानकारी के अनुसार सेना के जवान की दो दिन पहले शादी हुई थी. दो दोस्तों के साथ उसने शराब खरीदकर पीने के कुछ मिनटों बाद ही तीनों बेहोश होकर गिर गए. गांव वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
source https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/janjgir-poisonous-liquor-wreaks-havoc-in-chhattisgarh-3-including-an-army-soldier-died-6210949.html
400 X 600
.