<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh Crime:</strong> मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हत्या और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आए है. ससुराल में रह रहे सनकी पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और 2 वर्षीय मासूम बच्ची पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर चोट से महिला की मौत हो गई, वहीं मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. बाद में हत्यारे पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि सात साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था.</p> <p style="text-align: justify;">रोंगटे खड़ी कर देने वाली यह वारदात कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के बंदरी गांव की है. डीएसपी शालिनी परस्ते के मुताबिक मूलतः विदिशा के रहने वाले दीप सिंह कोल ने सोमवार (15 मई) की शाम को घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी रूपा और दो साल की मासूम बच्ची पर धारदार कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में मां-बेटी को गंभीर रूप से घायल हो गई. मां रूपा की हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही मौत हो गई. वहीं,अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनो में कहा-सुनी हो गई थी</strong><br />आरोपी पति दीप सिंह कोल ने इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय दीप सिंह कोल के ससुराल के लोग किसी शादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बड़वारा पुलिस ने पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. डीएसपी शालिनी परस्ते ने बताया की प्राम्भिक जांच में पता चला है कि कुछ समय पूर्व किसी बात को लेकर दोनो में कहा-सुनी हो गई थी. जिसके बाद आज दीप कोल ने धारदार हथियार से बच्ची सहित पत्नी पर जानलेवा हमला किया था. पूरे मामले जांच की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनो के दो बच्चें है</strong><br />पुलिस की जांच में पता चला कि रूपा सात साल पहले अपनी मां नन्ही बाई कोल के साथ विदिशा में फसल कटाई का काम करने गई थी. तभी लखनगार विदिशा निवासी दीप सिंह से प्रेम हो गया और दोनों भाग गए.दोनों का एक बेटा कार्तिक 5 साल और बेटी पूनम ढाई साल है. नवरात्र में रूपा और दीपचंद बेटी पूनम को लेकर बंदरी गांव आए थे और तब से यहीं रह रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="MP Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अब इस पूर्व विधायक ने थाम बीजेपी का दामन" href="https://ift.tt/ZAixlyc" target="_self">MP Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अब इस पूर्व विधायक ने थाम बीजेपी का दामन</a></strong></p>
from states https://ift.tt/eoA0XwZ
via IFTTT
400 X 600
.