<p style="text-align: justify;"><strong>Ambikapur News:</strong> छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत आज अम्बिकापुर पहुँचे. पेंड्रा मरवाही ज़िले के बाद कोरिया ज़िले से होते हुए चरण दास महंत ने अम्बिकापुर में कुछ सामाजिक और निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. अम्बिकापुर आने पर उन्होंने यहाँ से सिद्दपीठ माँ महामाया मंदिर पहुँच कर दर्शन किए. उनके साथ उनकी सांसद पत्नी ज्योत्सना महंत भी थी. इधर मीडिया के सवालों के एक जवाब में उन्होंने सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आया हूँ यहाँ अपने साथियों की खोज करूँगा. </p> <p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत ने माँ महामाया के दरबार में हाजरी लगाने के बाद स्थानिय सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाक़ात की . इस दौरान मीडिया से चर्चा में चरण दास महंत ने कहा कि अम्बिकापुर दौरे का मुख्य उद्देश्य माई के दर्शन कर उनका आशिर्वाद लेना. उसके साथ अम्बिकापुर मैनपाट में अपने साथियों की खोज में आए है. तो ऐसे में साथियों से मिलना. उन्होंने कहा कि मैं पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ के दौरे पर निकला हूँ. जिसमें पेंड्रा से रविन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्म दिन मनाया .श्री महंत ने बताया कि रविन्द्रनाथ टैगोर जी 6.महीने पेंड्रा रोड में थे. उसके बाद अमरकंट दर्शन करने के बाद विधायक डॉ विनय जायसवाल और विधायक गुलाब कमरों के क्षेत्र में गया. इसी बहाने मैंने इनका हाल चाल जाना और इनके परिवार का हाल चाल जानने का मौक़ा मिला. उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर के बाद वो मैनपाट जाएँगें. क्योंकि मैनपाट बहुत बड़ा पर्यटन का केन्द्र है. और उसको और बड़ा बनाना है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/CcJaSFH नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से करीब 4200 लीटर अवैध शराब जब्त</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">चरण दास महंत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब मै केन्द्र में मंत्री था. तब मैनपाट में आलू अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करवाया था. लेकिन अब इसका काम ठीक से नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि मैनपाट पर्यटन के नक्से में और कैसे विकसित हो सकता है. वहाँ आने जाने वालों के लिए क्या सुविधा है. उन्होंने आगे कहा कि वहाँ के नज़दीक जब दरिमा मे एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. तो पूरे देश से लोग मैनपाट आना चाहेंगे.उन्होंने अंत में कहा इन्हीं सब बातों को जानने समझने आया हूँ. ये मेरा कोई राजनैतिक दौरा नहीं है. ग़ौरतलब है यहाँ से पहले मनेन्द्रगढ की जिन दोनों विधानसभा जाने का ज़िक्र श्री महंत ने किया . वहाँ से उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत मौजूदा सांसद हैं और इसी लोकसभा से पहले श्री महंत भी सांसद रह चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;">सर्किट हाउस में कांग्रेस जनों से मुलाक़ात और मीडिया से चर्चा के बाद चरणदास महंत अपने कबीर पनिका समाज के कबीर आश्रम बनने वाली ज़मीन के विवाद को लेकर गंगापुर पहुँचे. जहां पहुँच कर वो यहाँ आयोजित समाज के महासम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान पूरे संभाग के कबीर पनिका समाज के लोग यहाँ मौजूद रहे. उन्होंने यहाँ समाज के लोगों को संबोधित किया. श्री महंत ने यहाँ पर कहा कि वो यहाँ पनिका कबीर समाज का जो भवन गंगापुर में बनना है . इसमें क्या विवाद है उसको समझने यहाँ आया था. पर यहाँ पहुँचने के पहले समाज के लोगों ने इस दौरे पर महासम्मेलन का आयोजन कर दिया. तो मैं उनके बीच हाज़िर हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">महंत ने कहा कि ये महासम्मेलन ये बैठक एकता, सौहार्द ,प्रेम और सर्वशांति के लिए बैठक है. ये कोई राजनैतिक बैठक नहीं है. यहाँ के ज़मीन विवाद के बारे में बताते हुए महंत ने कहा कि यहाँ आने के पहले कलेक्टर में जानकारी दी. कि जिस विवाद के विषय को लेकर आप जा रहे है. उसको आपके आने के पहले ही निपटा दिया गया है. बहरहाल सूबे में चुनाव नज़दीक है . ऐसे में चरण दास महंत कितना भी कहें कि उनका दौरा राजनैतिक नहीं है. पर परिस्थिति और समय ये मानने को तैयार नहीं है. क्योंकि श्री महंत का सरगुजा संभाग में अच्छा जनाधार है. और उनके आने से राजनैतिक गलियारों में चर्चा तेज होना भी तय हैं.</p>
from states https://ift.tt/TSlRkQq
via IFTTT
400 X 600
.