Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

Dhirendra Krishna Shastri: बाबा की 'दिव्य शक्ति' से पूरी होगी मुकेश सहनी की इच्छा? जानिए बागेश्वर सरकार से क्या मांगा

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong><strong>:</strong> बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पटना आने वाले हैं. उनका पूरा प्रोग्राम तय हो चुका है. पटना से कुछ दूर नौबतपुर में 13 मई से कार्यक्रम होना है, लेकिन बाबा के बिहार आने के पहले ही से बवाल मचा है. कहीं विरोध तो कहीं समर्थन मिल रहा है. अब तो इच्छा भी सामने आने लगी है. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने भी अपनी इच्छा जाहिर कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'</strong><strong>बिहार की धरती पर सबका स्वागत</strong><strong>'</strong></p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार (2 मई) को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में बयान दिया. इस सवाल पर कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आ रहे हैं, बवाल मचा है इसके जवाब में सहनी ने कहा कि बिहार तो सबका स्वागत करता है. जिन्हें आना हैं वो आएं. बिहार की धरती पर सबका स्वागत है. सबसे आग्रह है कि बिहार आइए, बिहार को घूमिए, बिहार को देखिए और कैसे आगे बढ़े इसके बारे में सोचिए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कहा कि अगर आपके पास दिव्य शक्ति है तो उससे बिहार का भला कीजिए. हम तो यही आग्रह करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन लाख स्क्वायर फीट में बन रहा पंडाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को ही पटना आ रहे हैं क्योंकि 13 से कार्यक्रम है. उनका कार्यक्रम पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ प्रांगण में होगा. यह मठ प्रांगण पूरे 600 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें बाबा के हनुमत कथा प्रवचन के लिए तीन लाख स्क्वायर फीट में पंडाल बन रहा है. भूमि पूजन हो गया है. करीब एक लाख भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है. भक्तों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए 15 लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">इधर लालू यादव के बड़े बेटे और सरकार में तेज प्रताप यादव बाबा का विरोध कर चुके हैं. कहा है कि अगर हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो एयरपोर्ट पर ही घेर लिया जाएगा. वहीं बागेश्वर फाउंडेशन के आयोजक की ओर से मंगलवार को कहा गया कि कहीं विरोध नहीं है. तेज प्रताप यादव तो खुद भगवान के भक्त हैं. वह क्यों विरोध करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/H8Aqgim Politics: 'लालू यादव मौन रहकर...', सुशील कुमार मोदी ने क्यों की RJD के दो बड़े नेताओं पर कार्रवाई की मांग?</a></strong></p>

from states https://ift.tt/Wd3FyzG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.