<p style="text-align: justify;"><strong>UP Nikay Chunav 2023 Live:</strong> उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. हर पार्टी अपने नेताओं के साथ वोटर्स को रिझाने में लगी हुई है. वहीं पहले चरण के अंतर्गत चार मई को वोटिंग होगी. वहीं राज्य में पहले चरण का चुनाव प्रचार दो मई को शाम पांच बजे थम जाएगा. वहीं सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी प्रचार किया. </p> <p style="text-align: justify;">निकाय चुनावों के मद्देनजर नेपाल से सटी भारत की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्‍द्र कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से सटी भारत की सरहद पर आवाजाही के सभी रास्ते दो मई की शाम को बंद कर दिये जाएंगे, जो चार मई की शाम तक बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत दी जाएगी. एसएसबी को सीमा सील करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम योगी ने सोमवार को मुरादाबाद और उसके बाद प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम किसी एक वर्ग की तुष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">जबकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ मेट्रो में यात्रा की. इसके बाद सपा प्रमुख ने कहा, "मेट्रो समाजवादी सरकार की देन हैं. यह परियोजना समय पर पूरी हुई और इसकी लागत भी नहीं बढ़ी. बीजेपी सरकार ने आगे काम नहीं बढ़ाया. मेट्रो से शहर को स्वच्छ, सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलता पर बीजेपी राज में समाजवादी सरकार में जहां तक मेट्रो चली थी उससे आगे नहीं बढ़ सकी. अगर काम पूरा हो जाता तो जाम नहीं लगता, जनता को राहत मिलती."</p>
from states https://ift.tt/DQBLr3H
via IFTTT
400 X 600
.