<p style="text-align: justify;"><strong>Sanjay Shirsat on Ajit Pawar:</strong> पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आने वाला है. चर्चा यह भी थी कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार 40 विधायकों के साथ बीजेपी का समर्थन करेंगे. इन चर्चाओं पर खुद अजित पवार ने सफाई दी है. अजीत पवार पहले ही बता चुके हैं कि वह जीवन के अंत तक एनसीपी के साथ काम करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय शिरसाट का बड़ा बयान</strong><br />इस बीच महाराष्ट्र के सियासी भूचाल को लेकर शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने बड़ा बयान दिया है. शिरसाट ने बयान दिया है कि अगले दो से चार दिनों में महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ सकता है. संजय शिरसाट ने कहा कि अगले दो चार दिनों में पता चल जाएगा कि अजित पवार किसके साथ हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाविकास अघाड़ी की 'वज्रमूठ' रैली</strong><br />दरअसल, महा विकास अघाड़ी ने कल मुंबई में 'वज्रमूठ' की रैली की थी. इस रैली को लेकर भी संजय शिरसाट ने टिप्पणी की है. संजय शिरसाट मीडिया से बात कर रहे थे जब उन्होंने ये बयान दिया. संजय शिरसाट ने कहा, 'आज सबसे ज्यादा परेशानी अजित पवार को हो रही है. जहां तक मेरी जानकारी है कल तक महाविकास अघाड़ी असमंजस में था कि 'वज्रमूठ' की बैठक में अजित पवार की कुर्सी रखी जाए या नहीं. इससे पहले उन्होंने जो कमेटी बनाई थी उसमें अजित पवार का नाम कहीं नहीं था. अजीत पवार कहां हैं ? यह दो से चार दिनों में पता चल जाएगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजनीतिक हलकों में छिड़ी चर्चा</strong><br />संजय शिरसाट के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा छिड़ गई है. क्या राजनीतिक भूकंप की तारीख नजदीक है? इसको लेकर तर्क-वितर्क भी किए जा रहे हैं. लेकिन अजित पवार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह एनसीपी के साथ काम करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे-BJP पर तीखा हमला, अमित शाह को चुनौती, पढ़ें उद्धव ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/AQnqhel" target="_blank" rel="noopener">Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे-BJP पर तीखा हमला, अमित शाह को चुनौती, पढ़ें उद्धव ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें</a></strong></p>
from states https://ift.tt/xpuBDTP
via IFTTT
400 X 600
.