<p style="text-align: justify;"><strong>Jodhpur News:</strong> राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर (Jodhpur) देश दुनिया में पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध है. गर्मी की छुट्टियां हो गई है अगर आप छुट्टियां बिताने के लिए जोधपुर आ रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं. क्योंकि जोधपुर की सड़कों पर आवारा पशुओं (Stray Animals) का आतंक फैला हुआ है. आवारा पशुओं के कारण कई बड़े हादसे हो रहे हैं. आवारा पशु का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक गाय एक राहगीर को मारने के लिए उतारू दिख रही है. गाय द्वारा युवक को कुचलने की घटना के बाद क्षेत्र के लोग आवारा पशुओं को डरे सहमे हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जोधपुर शहर के मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 1 में 11 मई को रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया. इस क्षेत्र में सड़क पर गायों का झुंड खड़ा था. एक युवक गली से पैदल निकल रहा था कि अचानक एक गाय के सामने दौड़ते हुए आई युवक पर हमला बोल दिया. गाय हमला करके रुकी नहीं युवक को कुचलने की कोशिश करती दिख रही है. इस घटना के दौरान कुछ लोग गाय भागने के लिए आगे आए लेकिन गाय दूसरे युवक के पीछे भगाने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय जान लेने के उतारू है जैसे उसके सिर पर खून सवार हो. कुछ युवकों ने मिलकर गायों को भगाया और घायल युवक को उठाकर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर घायल युवक जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/abp_karan/status/1656957722158575616?t=pXyRf8er5qHgthpVsWBvGw&s=19[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्थानीय पार्षद ने गाय के मालिक को भेजा नोटिस</strong><br />क्षेत्र के पार्षद घनश्याम भाटी ने बताया कि 11 मई की दोपहर मिल्कमैन कॉलोनी के पास बने होटल का कर्मचारी अजय निवासी बांसवाड़ा गली से निकल रहा था. उसी दौरान गाय ने हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया. उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है. हमने गाय के मालिक बंसीलाल को नगर निगम के द्वारा नोटिस भिजवाया है. क्षेत्र के लोग गायों का पालन पोषण करते हैं लेकिन गायों को चारा नहीं खिलाते हैं. गायों को भूखा प्यासा सड़कों पर छोड़ देते हैं और गाय सड़कों पर कचरा खाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Baran: पिता सोए थे, मां गई थी बाजार, अकेले पाकर ढाई साल की बच्ची को ले गया पड़ोसी, घर में किया रेप" href="https://ift.tt/Ma7Jgiv" target="_self">Baran: पिता सोए थे, मां गई थी बाजार, अकेले पाकर ढाई साल की बच्ची को ले गया पड़ोसी, घर में किया रेप</a></strong></p>
from states https://ift.tt/GiyvVxc
via IFTTT
400 X 600
.