मुंगेली/लोरमी/पथरिया/ जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के कब्जे से कुल 23.4 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा मुखबिरों की सूचना ग्राम विचारपुर नाला के पास घेराबंदी कर अवैध शराब का परिवहन करने वाले 02 आरोपी विकास राजपूत एवं नकुल राजपूत के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 नग मोटर साईकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा ग्राम झाफल में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी उमेश सिंह राजपूत के कब्जे से 10.2 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा बस स्टैण्ड में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी संदीप राजपूत के कब्जे से 2.8 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना पथरिया द्वारा ग्राम सिलदहा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी राजेश राजपूत के कब्जे से 3 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।