लोरमी/ जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत दिनांक 16.02.2024 को चिल्फी पुलिस द्वारा जुआ चलने की सूचना पर ग्राम फुलझर में दबिश देकर 07 आरोपी असवन टंडन, लामो धृतलहरे, योगेन्द्र बंजारे, अदालत बघेल, दीपलेश धृतलहरे, रायसिंग कुर्रे, विरेन्द्र बंजारे के कब्जे से राशि जप्त कर राशि 19430/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार चिल्फी पुलिस द्वारा ग्राम फुलझर के अन्य स्थान में जुआ खेल रहे कुल 06 आरोपी रामनाथ जांगड़े, 2 दीपकुमार मिरी, योगेन्द्र धृतलहरे, रवि तिवारी, लव कुमार समीर नवरंग के कब्जे से राशि 9340/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना लोरमी एवं जरहागांव द्वारा भी जुआ खेल रहे 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा ग्राम राम्हेपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी गोलू मानिकपुरी एवं 04 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 2050/- रूपये एवं थाना जरहागांव द्वारा ग्राम भठली खुर्द में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी संजय साहू एवं 04 अन्य के कब्जे से राशि 730/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुंगेली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जायेगी।